On This Day

Fallen broken left alone,
No love, all hope gone..
Still no time to mourne,
As life just moves on..

Lost days are just memories,
There is no going back..
No matter if they haunt us,
It’s time to start the walk..

Let’s walk towards the future,
Leave the past behind.
Forget what happened yesterday,
No matter cruel or kind..

It’s how we work today,
Is the important thing.
So decide on this day,
What future we can bring..

On this day we try,
To get over our pride.
On this day we fight,
The demons locked inside..

Tomorrow will be bright,
If we kill the pain.
If we rise from ashes,
The sun will rise again..

Jungle Adventures of Lotu Potu

Chapter 1Freedom

As the evening turned into night, the huge trailer truck turned towards Ramnagar.
The small beautiful town on the outskirts of India’s largest Tiger reserve, Jim Corbett national park, was bustling with activity in the evening. Its small roads were full of people, both local and outsiders, for it was friday evening and people from nearby places came to visit the park on weekends in huge numbers.
Ramnagar, being a typical small Indian town had small roads. On the banks of Kosi, the town was as lively and busy as Delhi itself but as the night creped in the residents of the town did not venture on the streets. For Ramnagar’s beauty, being the gateway to Jim Corbett national park came at a terrible price. The streets and roads surrounding the town were prone to tiger visits.
The huge cat with striped black and yellow body was a sight to behold from a distance. But in its natural habitat, the animal was the king. A fearless predator that roamed and did as he pleased. And so, people stayed indoors at night. No bicycles, motorbikes, autorickshaws, or cars moved on the streets that were home to country’s largest predator.
The trailer truck wanted to use that to its advantage. As far as the driver knew, the truck was sealed and its contents safely contained in cages. Three similar trucks had already passed the area in last three days and this one was headed to the same destination.
The man drove calmly. He had done it many times. He was an experienced man and his greying hair and beard with weather beaten look were a testament to that. He was a man who in a gathering of fellow drivers, proudly mentioned that he had spent more nights on road behind a steering wheel than in his own bed.
Mountain roads were not new to him. But this time it was different. Apart from his young truck attendant, there was another passenger in the driver’s cabin. The passenger that the driver and his partner had pulled out from the trailer when they had stopped the previous night. The passenger was in a small cage and lying at the attendant’s feet.
He kicked the cage for the thousandth time. A small growl emanated from the cage in response and the man laughed.
“Stop doing that, will you?” The driver Bhola snapped.
He pulled the truck towards the city’s main road.
“What? Why? I am getting bored. I have nothing else to do.” Sarju replied.
“Go to sleep then.” Bhola suggested.
“Are you crazy? If I sleep you will drive us directly into Kosi. I will not sleep and enjoy myself by kicking this cat.” He kicked the small cage again and this time a louder growl came.
The man laughed as the truck rolled onto the road that led to the barrage on the Kosi river. The barrage connected the Ramnagar town to the highway that led to Haldwani. As the barrage came in view, the sound of the flowing Kosi was heard.
On any given night, with no traffic on the road, the truck could have crossed the barrage and reached Haldwani in little over two hours. But tonight, was not just any night.
Sarju aimed another kick at the cage but he was jerked forwards as the truck came to halt with a screech.
“Are you drunk? Was that desi too much for you?” he snapped at Bhola and turned towards him. Bhola was looking directly at the road ahead.
“We are in trouble.” Bhola said and he was right. There was a long line of vehicles in front of them and at the barrage, there were at least 10 policemen directing traffic and checking the vehicles.
“Why? We have papers.” Sarju said confidently.
“Yes. For the ones in the back. Not for this young fellow.” He looked at the cage.
“What do we do then?”
They looked at the road ahead. Even in the dark, one of the policemen had seen the truck and was already walking towards it.
“Get out.” Bhola said as he started to pull his jacket. Sarju looked at him as if he had lost his mind. But Bhola was smarter than Sarju. He had done these kinds of things for a long time and that is why the owner of the truck trusted him so much.
He put his jacket on the cage. “Take the cage and start walking to the other side. I will call you after I get clear.”
Sarju looked at the road. The policeman was getting closer. Another one was coming towards them from his side. Without waiting for another word, Sarju opened the door and jumped out. With his back turned to the policeman, he leaned inside the truck and brought out the cage. It was covered by Bhola’s jacket so no one could see what was in it.
Sarju started to walk away. The policeman was just one car behind just when another growl came from the cage. This one was the loudest the animal had made yet and Sarju cursed his luck.
The policeman had heard the growl.
“Hey you!” the policeman shouted. “Stop!”
But Sarju had lost his mind by now. Instead of looking back or stopping, he started running.
It was dark and he had no idea where he was going. He arrived on the main road and turned right and kept running.
That was a wrong decision!
*
Why is daddy driving so slowly?” Young Nini asked her mother who was sitting in front with her father.
“Because, we are in the animals’ home, sweetheart. If we drive fast, we might hit them accidently.” Her mother Vinita, answered with a smile.
“But why do we come in the animals’ home? They never come to ours.” Five-year-old Nini’s questions never ended.
The father, Suresh, smiled as he navigated the dark treacherous mountain road. They were on the highway that entered Ramnagar as it crossed the national park. They had already crossed the bridge and were now in the resorts area.
“The lights are out.” Vinita observed. The generally well-lit part of the highway was plunged in darkness today. Before Suresh could answer however, his cell phone rang.
“One shouldn’t talk on phone while driving.” Nini reminded her father who had already put the phone on his ear.
“This is ranger Suresh.” He said.
“What? When?” he asked after hearing the other side.
“Are you sure?” he asked again after a long pause.
“All right! I am coming from that side only. If I see him, I will call you.” He said and started to put the phone down.
Just then Vinita screamed, “Lookout!”
Suresh turned his head just in time to see a man running towards the car. He braked without wasting time and the car started to slow down.
But not in time for the man. Before the man could stop, he ran straight into the car.
The bump was not hard but it did somethings. The man was thrown off balance. He fell towards the road. But he was holding something in his hands that flew out and went over the car on the other side.
Suresh turned around and confirmed his family was fine. After that he said, “Stay here.”
Without wasting another moment, he stepped out of the car to check the man he had just hit. The man had rolled on the road but was already getting up.
Nini saw the man getting up and heard her father say stop.
But something else caught her ear. From the other side of the road a sound was coming. A peculiar sound little Nini had never heard. A weak growl as if some small animal was hurting. Unable to contain her curiosity, she opened the car door and stepped into the night.
As she came down she heard the growl again. It was not coming from far. She walked slowly towards it and found a jacket from under which the sound the coming.
Without an ounce of fear, the girl pulled the jacket and two glowing eyes greeted her. She bent down to see clearly.
The plump round face with black and white stripes on yellow background was visible even in darkness.
It was a tiger cub and it stopped growling the moment she lifted the jacket. She looked into those eyes and could see the pain clearly. She saw the poor animal’s tail was trapped in the cage and it was hurting.
Nini reached out and the animal shrunk in the farthest corner of the cage. She could feel that it was afraid.
“Don’t worry little one. I will get you out.” She said as she released the latch and opened the door of the cage. The tiger cub gave out another growl but did not move.
Nini stepped back as she said, “I will not hurt you. Just come out and go to your home.” She stepped further back. Just then she heard her father’s voice.
“Nini! Where are you?”
She quietly turned away from the cage and walked towards the car, leaving the tiger cub in the open cage.
*
Lotu watched the little two-legged creature walk away. When it had come, he was not sure what it was going to do. But the moment it opened the door, Lotu knew it was a gentle being.
Lotu was still afraid but he had no choice. It was his chance to be free. He remembered how his parents talked about the time when they were free and in the jungle. Lotu looked behind and saw it. Even in the darkness, he saw the trees and understood that this was the jungle. He had the chance to be free now. He knew his parents wouldn’t be there. But then, his parents had told him that the two-legged creatures would take him away anyways.
Lotu thanked the little two-legged creature, who was surely different from the others he had seen before, and walked out of the cage. He felt his paws press against the moist rough ground. He hadn’t felt something like that ever. Before he could think anything else he saw lights coming from the direction where the little one had gone.
Lotu just turned around walked towards the trees, the jungle, his supposed home.
Lotu walked towards his freedom.

इंग्लिश की गाइड

भैया! तू ना सिर्फ इंग्लिश में ही पास होगा बाकी में देखना लटक जायेगा।
जब देखो बस इंग्लिश इंग्लिश चाट रहा होता है।
कोई और सब्जेक्ट भी पढ़ा कर यार!
तू जा ना अपना काम कर मैं लटक जाऊंगा, तू तो पास हो जाएगा ना?
मैं तो ना भी पढूँ तो भी हो जाऊंगा मेरा क्या है तू लट्केगा।
हा!हा!हा!हा हँसने की आवाजें गूंज उठती हैं।
ये कहते हुये राजेश (बाबू प्यार से उसे मैं बाबू ही कहता था)घर से बाहर निकल गया।
और मैं वापस अकेला हो गया अपनी English की Guide के साथ।
ऐसा नहीं था कि मैं इंग्लिश में कमजोर था या मुझे आती नहीं थी, लेकिन फिर भी मैं बस इंग्लिश को ज्यादा तवज्जो देता था जिसकी वजह थी वो………।
हल्के आसमानी रंग का सूट, जिसके ऊपर सफेद रंग के बने हुये छोटे-छोटे फूल, सफेद रंग की पटियाला सलवार ऊपर हल्की काले रंग की लाईनिंग थी।
उसमें वो लड़की गर्मी में एकदम चिलचिलाती धूप में छत में तार पर से कपड़े उतार रही थी जो उसने सूखने के लिए डाले थे।
एड़ी को ऊपर उठाये हुये इस बात से बेखबर की कोई पीछे खड़ा उसके पलटने का इन्तजार कर रहा है। जब आपको कोई घूर रहा होता है, तो आपको पता लग जाता है कि कोई आपको घूरे जा रहे हो वैसा ही कुछ हुआ होगा शायद उसके साथ; तभी, उसने कुछ पल बाद ही पीछे पलट कर देखा।
मेरी आँखें उसकी आँखों से मिली और मैं एकटक उसे देखता ही रह गया।
उफ्फ़! बला की खूबसूरत हल्के भूरे रंग के सलीके से सँवारे हुये बाल हल्की भूरी आँखे और गोरा रंग।
नहीं! एक दम गोरा जैसे दूध सफेद होता है ना वैसा।
मैं तो जैसे उसे देखता ही रह गया। अन्दर से खुद ही आवाज़ आ गयी लड़की है या परी?
धूप में उसका चेहरा ऐसे चमक रहा था जैसे मानो अगर अँधेरा होता ना तो जैसे बल्ब की भी जरुरत ना पड़ती।
कोई इतना भी खूबसूरत होता है क्या? मैंने खुद से ही अन्दर ही अन्दर सवाल किया।
वैसे तो मैं बहुत शर्मीला हूँ जैसे कि सब लड़के होते ही हैं, शुरुआत में वैसा ही था।
लड़की के नाम से भी दूर भागने टाइप वाला, और सोच सोच कर ही मर जाने वालों में से कि किसी ने देख लिया तो भाई साहब! लेने के देने पड़ जायेंगे।
और अगर किसी ने घर वालों को बता दिया तो, वो पापा का आँखे निकाल कर मारने से पहले ही डरा कर मार डालने वाला खौफनाक रूप और मम्मी का कभी ना खत्म होने वाला भाषण और ताने। सोच कर ही मेरा दिमाग ठनक गया।
उफ्फ़! सोच कर ही पसीना आने लगा था मुझे तो।
खैर मैंने अपनी निगाह नीचे की और चुपचाप जाकर अपनी साइकिल को खड़ा कर दिया।
फिर मेरी पीछे मुड़कर देखने की हिम्मत ना हुई, लेकिन कहीं ना कहीं उस लड़की का ख्याल और सूरत दोनों मेरे दिल दिमाग में बैठ चुके थे।
कुछ दिन ही तो हुये थे उसको हमारे मोहल्ले में आए हुये लगभग 5 दिन और इतने ही दिनों में मोहल्ले के “कूल टाइप” और एक्सपर्ट कहे जाने वाले लड़कों ने अपना-अपना दिल और मोबाइल नम्बर उसको देने के बारे में सोच लिया था।
कइयों के दोस्तों ने तो उसको भाभी तक मान लिया था। अब इन सब में कहाँ मैं औसत दिखने वाला आम व्यक्तित्व वाला लड़का।
उसकी खूबसूरती और रवैया देख कर तो कुछ लड़कों ने मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लिया था, और उन्हीं कइयों मे एक था मैं भी।
जब उड़ते उड़ते मुझ तक आयी बातों पर गौर किया तो पाया कि उसने सभी लड़कों को अब तक रिजेक्ट कर दिया है जो भी उससे दोस्ती करने आये थे, तो मैंने भी सोचा की बेटा तेरी दाल तो नहीं गलेगी। जब इन “कूल डूडस” की ना गली तब तू किस खेत की मूली है?
फिर भी ना जाने क्यों उसे देख कर एक बार तो दिल में आया कि अरे छोड़ो बर्खुदार! क्या होगा ना कह देगी कोई बात नहीं।
लेकिन एक बार तो हमें भी अपनी किस्मत आज़मानी चाहिये, फिर नतीजा जो आये, कम से कम परीक्षा तो दे दें, हाँ परिणाम की चिन्ता पहले ही कर के परीक्षा से क्यों डरना?
खैर अगली सुबह एक अलग ही उत्साह के साथ उठकर स्कूल जाने का मन हुआ और हो भी क्यों ना? एक तो साथ वाला घर और ऊपर से एक ही रास्ता तो मैंने तो लगभग सोच ही लिया था कि साथ में स्कूल जायेंगे और अगर मौका मिला तो बात भी शुरु करने की कोशिश करूँगा।
फिर जब अचानक उसको निकलते देखा तो बस सब सोची समझी बात धरी की धरी रह गयी।
अब रोज-रोज का यह ही हो गया था कि सुबह तैयार हो जाना और जानबूझकर जाकर उसके रास्ते में खड़े हो जाना।
यही रोज का काम हो गया था, लेकिन इसका फायदा ये जरुर हुआ था कि मैं अब उसकी नजर में आ गया था।
अब ना चाहते हुये भी मेरा मन बार-बार उसको देखने के लिए होता था, हमेशा की तरह आज भी बस रास्ते में खड़ा होकर उसको देख ही रहा था की अचानक उसने पलट कर देखा और एक मुस्कान उसके चेहरे पर भी बिखर गयी।
आज पहली बार ऐसा लग रहा था जैसे मानो सब कुछ किसी फिल्मी सीन की तरह हो गया हो।
मैं हीरो और वो हीरोइन और नजर मिली और बैकग्राउंड में म्यूज़िक चलने लग पड़ा हो जैसे।
वाह अद्भुत आनन्द।
सोच कर ही खुशी का मजा लेने वाली हालत हो गई थी मेरी अब तो।
पता नहीं कब उस से मिल पाऊँगा या कब उस से दिल की बात कह पाऊँगा ये ही ख्याल हर पल मन में चलते रहते थे।
अगस्त का महीना शुरु हो चुका था, हल्की बारिश की बूंदा बांदी आए दिन लगी ही रहती थी। ठंडी-ठंडी हवाएं जब चलने लगती और जिस्म को छूती तो बस रह रह कर सिहरन पैदा होने लगी थी और बार बार मन में एक ही ख्याल आता था कि काश कोई होता ऐसा जिसके साथ इस बारिश में भीगकर इस सावन का, इस बारिश का और इन बारिश की बूंदों का मज़ा लिया जाता जैसे फिल्मों में होता है ना उस टाइप वाला, लेकिन शायद इस बार की बारिश भी अकेले ही काटनी थी हमने। तभी तो अभी तक बात भी नहीं कर पाया था मैं उस से।
इन दिनों में सभी लोग माता चिंतपुर्णी के दरबार में हाजरी लगाने के लिए जाने लगे थे, इन दिनों जाने की खास वजह वहां लगने वाला माता चिन्तपुर्णी का मेला और उस मेले में लगने वाला लोगों का जमावड़ा जो पूरे माहौल को भक्तिमय कर देता था।
लोग उत्साह के साथ भीड़ में माता के दर्शन को पहाड़ की ऊँची चढ़ाई पैदल चढ़ कर जाते है, और वो कहते हैं ना जिसका बुलावा आता है वो ही माता के चरणों में भी जाता है।
हमारी मंडली ने भी वहां जाने का प्रोग्राम बनाया और सभी आकर मुझ से भी जाने को कहने लगे, मैं बेचारा जिसे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, सिवाए इसके कि कैसे उस से बात हो? कैसे वो नजर आये? बस मैं बेमन से बोला नहीं यार मेरा मन नहीं है जाने का; तुम लोग चले जाओ।
“क्या यार ये क्या बात हुई? हम सबने इतनी मेहनत से प्लान बनाया और तू सारे प्लान की ऐसी की तैसी कर रहा है ये आदत कब से बन गयी तेरी?”
मैं कुछ नहीं बोला, बस इतना ही कह सका कि इस बार नहीं जा पाऊँगा।
शायद मेरा बुलावा नहीं आया है! वर्ना ये सबब ना बनता।
अब उनको क्या पता था कि उनका जो ये दोस्त था अब देवदास बन चुका था पारो के बिना कैसे कहीं जा सकता था?
मेरे ना जाने की एक वजह ये थी कि उसका और मेरा घर एक दूसरे के बिल्कुल साथ था। घर से दो कदम बाहर निकाला और सीधा उसके घर के पास पहुँच गया, और इस पर जिसे बार-बार महबूब के दीदार का खुमार चढ़ जाये तो कोई कैसे कहीं आये और कैसे कहीं जाये?
हमारा तो आलम ये हो चुका था कि हम सारा दिन ही दरवाजे के पास बैठने लगे थे, कि कब वो बाहर आये और कब हम उनका दीदार करें।
मेरा मन ना होते हुआ देख सभी ने अपनी इच्छा और श्रद्धा अनुसार प्रवचन सुनाये और चलते बने और हम तो पारो की याद में थे तो हमें उन प्रवचनों से कोई खास फर्क तो पड़ा नहीं। हाँ, उसके बदले में हमारा जाना जरुर रद्द हो गया, और हमारे साथ-साथ हमारे दो और मित्र जो हमारे काफी करीब थे उनका भी जाना रद्द हो चुका था। हमने तो इतना कह कर सबको विदा कर दिया था कि जाओ यारों हमारे लिए भी दुआ मांग लेना क्या पता माता कोई चमत्कार ही कर दे।
और जन्नत फिल्म के हीरो की तरह मुझे भी अपनी हिरोइन मिल जाये।(2008)
“अच्छा बाबू एक काम करना जाकर बगल वाली लड़की के घर से इंग्लिश की गाईड लेकर आना।“
एक दिन ये शब्द मेरे भैया के मुझे अपने लिए ही सुनायी दिए। पहले तो यकीन हुआ नहीं लेकिन जब उसने फिर जयर देकर कहा तब मेरे पल्ले पड़ा।
बस ये ही तो एक तरीका था उस से कभी-कभी मिल लेने और किताब वापस करने जाने के बहाने उसे देख लेने का।
“अब अन्धा क्या मांगे दो आँखे!”
“क्या करेगा भैया तू उसकी गाईड का?
“पढ़ना है मेरे को यार, और तू ला दे बस मैं खुद ही वापस कर दूंगा तेरे को जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।“
“वो बात नहीं है वापस मैं ही देने जाऊंगा अगर मैं लेने जाऊँगा तो।“
“तू क्यों जायेगा रे पागल! मैं खुद दे आऊँगा।“
“बस अब एक बात बता तू नौवीं में वो आठवीं में तो उसकी गाईड से तू क्या पढ़ेगा?”
“यार क्यों जासूस बन रहा है, तू बस ला दे, मुझे जो पढ़ना है वो मैं खुद पढ़ लूंगा, तू ले तो आ बस।“
कुछ देर बाद गाईड मेरे हाथ में थी।
“ले और खुद ही दे आना अब।“
“ठीक है। (ये ही तो मैं चाहता था), तू जा मैं पढ़ कर दे दूंगा।“
इतने दिनों में कुछ हो या ना लेकिन मुझ पर भी शायद उसके हाव भाव से ज़ाहिर होने लगे थे और वो भी कुछ कुछ इंटरेस्ट मुझ में दिखा रही थी या ऐसा कह लो मुझे ये भ्रम हो गया था जो भी हो जो किसी से प्यार करने लगता है वो तो हर बात को सकारात्मक रूप में ही लेता है और वो ही हाल मेरा था इस समय।
देरी थी तो बस एक बात की कि उस से बात कैसे की जाये?
हमारी गली में ही एक दीदी रहती थी, जिनसे मेरी बहुत बनती थी, अपनी कोई बहन तो थी नहीं मेरी तो उनसे लगाव भी बहुत था मुझे।
इतने दिनों में उन्होंने जरूर मेरे हाव भाव को भांप लिया था। तभी तो यूं ही हँसी मजाक में उन्होंने एक दिन मुझसे कह दिया कि- “क्या बात है हीरो! आजकल बहुत सज धज कर रहा जा रहा है और “इंग्लिश की गाईड” बहुत मांगी जा रही है क्या चक्कर है ये?”
कुछ देर तो मैं सकपका गया कि दीदी को कैसे पता चला लेकिन खुद को संभालते हुए बोला- “कुछ भी तो नहीं दीदी आप भी ना बस।“
“वाह बेटा! ये जो रोज रंग बिरंगे कपड़े पहने जा रहे हैं और रोज़ रोज़ गली में खड़ा हुआ जा रहा है वो किसी वजह से ही हो रहा है वर्ना पहले कभी नही हुआ ऐसा, क़्यों?”
“जाओ दीदी आपसे तो बात करना ही बेकार है आप बस उल्टा ही सोचते हो।“
“जब की आप जानते हो अच्छे से की मेरी आदत नहीं है ऐसी।“
ये सब मैं बहुत जल्दी से और एक ही सांस में बोल गया था। दीदी मेरी तरफ देखते रह गयी, फिर एक दम से हँस कर बोली- “ओ पागल! तू इतना सीरियस क़्यों हो गया मैं तो बस वैसे ही मज़ाक कर रही थी।“
मैं भी हल्का सा मुस्कराया और बिना कुछ कहे बाद में आता हूं कह कर चला गया।
ये बात मैंने अपने दोस्तों को बतायी कि दीदी ऐसे बोल रही थी तो उनके जो जवाब थे वो सुनकर मैं तो मतलब वो कहते हैं ना की आवाक रह गया।
“जा ओए तू गधा है इतना अच्छा मौका तो था रे।”
दूसरे ने कहा-
“तेरा कुछ नहीं हो सकता है, मौका खुद आया था और तू बोल आया माफ कीजिए।”
हद तो तब हो गई जब एक ने ये कहा-
“जा मैं बोल रहा हूँ तेरी बात कभी नहीं बन सकती।”
अरे भाई कोई मुझे भी बता दो क्या कर दिया मैंने?
एकदम हैरान होते हुये मैंने पूछा!
तब एक समझदार से दोस्त ने बताया कि भाई साहब अगर आपने दीदी जी को बता दिया होता ना तो अब तक आपके प्रेम का वो राग जिसे आप पिछ्ले एक महीने से आलाप रहे हैं अभी तक उसकी धुन आपकी “मैडम जी” तक भी पहुँच चुकी होती।
मैडम जी शब्द पर कुछ विशेष जोर दिया था उन महाशय ने।
अभी तक मैंने या मेरे दोस्तों ने उसे किसी नाम से बुलाना शुरु नहीं किया था,
“मैडम जी” ये आज नया नाम मिला था उसको।
उसने आगे कहना जारी रखते हुये कहा!
दीदी खुद जाकर आपकी बात कर ली होती, इतना सुनना था कि मुझे तो जैसे मेरे भाग्य ही फूट गये टाइप वाली फीलिंग आने लगी, अन्दर से और अन्दर ही अन्दर खुद को कोसते हुये और पश्चाताप की अग्नि में जलते हुये खुद को अन्दर से मजबूत कर के राज कुमार के अन्दाज में हमने भी कह दिया।
“जानी हम वो हैं जो कभी किसी के दिखाये हुये रास्ते पर नहीं चलते और ना ही कभी किसी का एहसान लिया करते हैं।“
“हम जब उसे प्रोपोज़ करेंगे तो वो शब्द भी हमारे होंगे और तरीका भी हमारा होगा।”
इतना सुनते ही उन्होंने मिल कर मुझे कूट दिया और मैं जैसे किसी बाज़ी हार चुके हुये इन्सान की तरह उन्हें देखता ही रह गया। (कुटाई प्यार से की गई थी, गल्त ना समझें)
फिर अन्दर से एक आवाज आयी- नहीं अब और नहीं, और इस बार इज्जत का फालूदा ज्यादा ही हो चुका था। इस बार तो इस कहानी को किसी ना किसी मोड़ पर ले ही जाऊंगा।
शाम का वक़्त जब वो मन्दिर गई तो उसे अकेला जाता हुआ देख कर ना जाने मुझ में कहाँ से आज हिम्मत आ गई और उसके पास जाकर मैंने उस से कहा!
“सुनिये एक काम था आपसे।“
एकदम से आयी आवाज़ ने उसे भी चौंका दिया वो इधर उधर देखते हुये बोली!
“क्या बात है आप यहा क़्यों आए हैं, प्लीज जाईये किसी ने देख लिया तो गज़ब हो जायेगा। जो भी कहना है बाद में कह दीजियेगा।“
इतना कह कर वो जल्दी से निकल गई और मैं हैरान और परेशान सा उसको देखता रह गया कि इसको ऐसा क्या हो गया मैंने तो कुछ कहा भी नहीं ऐसा और ऐसे कैसे अंदाज़ा लगा रही है कि मैं इससे कुछ कहने ही आया था?
क्या वो जानती है कि मैं उसे पसंद करता हूं?
क्या मेरे हाव भाव इतने ज्यादा नजर आते हैं कि हर कोई समझ जाता है कि मैं इसे चाहता हूं?
एक तो पहले ही ये सोच-सोच कर परेशान था कि कैसे इसे अपने दिल की बात कहूँ और ऊपर से इतने सारे सवाल और पैदा हो गये थे। ये मैंने बात की या और मुसीबत गले डाल ली, उसने कह तो दिया था बाद में बोल देने को। मगर ये बाद कब आएगा?
कोई अता या पता तो है ही नहीं इस बाद का?
इनका जवाब कब मिलेगा? कैसे मिलेगा? मिलेगा भी या नहीं मिलेगा?
क्या ये सब मेरा भ्रम था या अभी-अभी मैंने सच में उस से कुछ कहा था?
यह एक सबसे बड़ा सवाल था जो कि मेरे मन में आया।
लेकिन उसकी आवाज़ आज पहली बार मैने इतने करीब से सुनी थी, मुझे तो वो भी बिल्कुल उसी की तरह खूबसूरत लगी। कितना मीठा बोलती है यार ये। मैं तो मतलब खो ही गया था। एक पल के लिए सब भूल कर इस बात से अन्जान था मैं कि ये क्या कर दिया था मैंने?
एक तो शाम का समय और ऊपर से वहाँ पर जितने भी लोग थे चाहे वो बड़े, बच्चे या बुजुर्ग सभी मुझे देख रहे थे। एकदम से मैं सपने से बाहर आया और उन सब को देख कर हड़बड़ा गया।
मन में अब एक डर बैठता जा रहा था कि अगर किसी ने घर बता दिया तो मेरी खैर नहीं आज।
ऐसे ही मोहब्बत होती थी उस समय। आज कल की तरह नहीं थी ना आशिक़ी।
आज लड़की देखी कल नम्बर दिया और अगले दिन बात भी शुरु हो गई, सच मे मैं तो हैरान हो जाता हूं आजकल के लड़कों का आत्मविश्वास देख कर।
हमारे समय में तो 6-6 महीने तक बीत जाते थे देखते-देखते और जब तक कहने की हिम्मत आती थी तो पता लगता था कि उसकी तो शादी तय हो गई है, या तो हमारी वाली किसी और की हो गई है।
नाम भी तो ऐसे ही रखे जाते थे उस समय, जिस से गोपनियता भी बनी रहे और पता भी लग जाये की किसकी बात हो रही है। मेरी वाली, तेरी वाली, उसकी वाली, इसकी वाली और जिस लड़की को चाहने वाले ज्यादा होते थे वो हो जाती थी सबके वाली।
मैं नहीं चाहता था कि ऐसा कुछ मेरे साथ हो इसलिये आज तो हौसला करना ही पड़ता मुझे आज जैसे मर्जी बस बोल ही दूंगा।
ये सोच कर मैं हर बात से बेपरवाह मैं सीधा घर की तरफ चल पड़ा, लेकिन थोड़ा डर तो लग रहा था क्योंकि ये खबर जंगल में लगी आग की तरह फैलने वाली थी, परंतु घर का माहौल शान्त था किसी को कुछ नहीं पता लगा था और मैं सेफ़ ज़ोन में था।
आज तो माता ने बचा लिया था।
मन के अन्दर से आवाज आई जोर से बोलो!
जय माता दी! आवाज़ निकल गई मेरे मुँह से।
“क्या बात है बड़े जैकारे लग रहे हैं आज?”
पापा ने पूछा।
“कुछ नहीं पापा बस वैसे ही मुँह से निकल गया।“
फिर सब शान्त हो गये।
अगले दिन से मैं बस एक ही बात का इन्तजार कर रहा था कि कब वो मुझे मिले और कब मैं उसे अपने दिल की बात बताऊँ।
देखते-देखते पूरा एक हफ्ता बीत गया मगर वो मिलना तो दूर नजर तक नहीं आयी, जैसे-जैसे दिन बीत रहे थे, मेरी बैचैनी भी बढ़ रही थी, और इसकी वजह थी उसकी कही हुई वो बात कि-
“जो भी कहना है फिर बाद में कहना।”
उसकी कही हुई ये बात बार-बार मेरा मन उसकी ओर लगा रही थी कि क्या उसे पता था मैं क्या कहना चाहता था?
10 दिन हो चुके थे और आस पास घर होने के बावजूद मैंने उसे देखा तक नहीं था।
अब उसे देखने का या उस से बात करने का एक ही तरीका बच गया था, असल में दो एक तो इंग्लिश की गाईड जो की इस समय सम्भव नहीं थी जिसकी वजह थी उसकी सहेली का उस गाईड को लेकर चले जाना और ऊपर से वो चली गई थी अपने मामा के घर क्योंकि उसकी नानी बीमार थी। मैंने मन में ही सोचा कम से कम गाईड तो दे जाती फिर जहां मर्जी जाती, इसलिये मुझे ना चाहते हुये भी दूसरे रास्ते की तरफ जाना पड़ा, मरता क्या ना करता?
मैं उसी की तरफ बढ़ चला था अब, अपने राज कुमार वाले रवैये को एक तरफ कर के एकदम मन उदास कर के और लटका हुआ चेहरा लेकर मैं दीदी के पास गया, और चुपचाप बैठ गया।
दीदी उस समय खाना बना रहे थे, मुझे देख कर बोली- क्या हुआ हीरो? मुँह क्यों लटकाया है क्या हुआ?
मैं कुछ ना बोला, फिर दीदी ने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लगी रही।
दीदी को दोबारा बोलता हुआ ना देख कर मैंने खुद ही बोलना शुरु किया, दीदी।
ह्म्म्म।
जवाब में सिर्फ हम्म्म्म! इसकी उम्मीद तो ना थी मुझे फिर भी मैंने कहा।
दीदी एक बात पूछूँ बताओगे क्या?
दीदी ने कहा थोड़ी देर रुक खाना बन जाएगा फिर बताना।
ठीक है। कह कर मैं किताब को जो कि मेज पर पड़ी थी उठा कर देखने लगा!
5 मिनट बाद दीदी आयी और बोली- “हाँ बोल कुछ पूछ रहा था ना तू?”
“मैने कहा! हाँ मैं पुछ रहा था कि 10वीं के बाद मैं नोन मैडिकल ले लूँ क्या?”
मैने एकदम बात को छुपाते हुये कहा।
“ये ही पूछना था तूने?”
दीदी ने कहा!
हा! मैं बोला।
“अभी 9वीं पास कर फिर 10वीं अभी से क़्यों इतना सोच रहा है अभी तो बहुत समय है अभी जिस क्लास में है उसको ध्यान से पढ़ के पास हो जा बाबू।“
मैंने भी चुपचाप रज़ामंदी में सिर हिला दिया।
दीदी फिर बोली!
“पक्का ये ही बात थी ना?”
मैने कहा हाँ ये ही बात थी और झूठी मुस्कान चेहरे पर लाकर अपनी बात को सच करने की नाकाम कोशिश की।
दीदी बोली!
“तूने वो वाला गीत सुना है क्या?”
“कौन सा दीदी?”
“पल्ले विच आग दे अंगारे नहीं लुक्दे,
इशक़ दे मुशक़ लुकाये नहीं लुक्दे”
ये कह कर वो हँस पड़ी, और मैं शर्म से पानी पानी हो गया।
फिर बोला अच्छा दीदी सच में मुझे देख कर ऐसे लगता है क्या कि मैं किसी को पसंद करता हूं?
“बोल तो ये भी बता दूं क्या कि किसको पसंद करता है?” दीदी ने चुटकी लेते हुये कहा!
अच्छा आप बता सकते हो मैंने भी ज़ोर देकर कहा की चलो अब बताओ कौन है?
“अच्छा मैं बता दूँ तो क्या देगा?”
ठीक है अगर बता दिये सही सही तो जो कहोगे वो दूंगा।
पक्का?
हां पक्का! अब बताओ ना।
“तो सुन वो ही लड़की है ना जो नयी-नयी आयी है तेरे बगल वाले घर में?”
मैंने बिना किसी प्रतिरोध के बिना सोचे समझे दीदी को सब बात बता दी और ये ही तो मैं चाहता भी था।
इस समय तक मैं अपने राज कुमार वाली बात को भूल कर एक आस के साथ दीदी को सब बता रहा था, कि दीदी अब बात करवा देंगे तो मैं बोल दूंगा।
दीदी ने बड़ा हौसला दिया और मेरे पूछने पर बताया कि वो लड़की हमेशा छिपछिप कर तुझे देखती है और जब तू सामने आता है तो भाग जाती है। मैं बात करूँ क्या तेरे लिए?
अब दोबारा से मेरा आत्मविशवास लौट आया था और मैं बोला नहीं दीदी बात तो अब मैं ही करूंगा, बस आप देखते जाओ और जब बात कर लूंगा तो सबसे पहले आपको बताने आऊंगा।
ठीक है देखती हूं। दीदी ने कहा!
अब इसे इतेफाक़ कहिये या कुछ भी मगर दीदी से ये बात करने के अगले दिन ही वो मेरे सामने आयी, एक पल के लिए तो ऐसा लगा कि दीदी के कहने पर हुआ है ये, और मेरे कुछ कहने से पहले ही वो खुद एक बात बोल कर मेरे पास से गुजर गई या यूँ कह लीजिये कि मुझे लगा कि उसने कुछ कहा, जिसे मैं सुन तो नहीं सका था अच्छे से पर एक अन्दाजा ही था मेरा जिसने मुझे अन्दर से बहुत ज्यादा उत्साहित कर दिया।
अब ये मेरा वहम था या हक़ीक़त ये मैं भी नही जानता।
मैंने जल्दबाजी मे दीदी के पास गया और जाते ही आवाज़ लगाई!
दीदी! दीदी! कहाँ हो आप?
अन्दर से आवाज़ आई हां बोल हीरो क्या बात है?
इतना चिल्ला क़्यों रहा है?
भूत देख लिया क्या? दीदी ने मजाक करते हुये पुछा!
नहीं चुड़ैल! मैंने भी उसी लहजे मे जवाब दिया, और दोनो हँस पड़े।
दीदी सामने आयी और कहा- “कहाँ देख ली चुड़ैल?”
मैंने भी हँसते हुये दीदी की तरफ इशारा किया और आयी मम्मी कह कर चीख पड़ा।
दीदी ने मुझे पकड़ लिया और दो थप्पड़ मारते हुये बोली तू होगा भूत और कह कर हँसते हुए पूछा-
“पूछा? बता क्या बात है मुझे काम है।“
मैंने भी समय को व्यर्थ ना गंवाते हुये कहा! दीदी उसने मुझे आज कमेंट किया है, जब सामने आई थी तब।
दीदी बोली क्या कह रही थी?
उसने कहा! अगर मन में कोई बात है तो बोल देना चाहिये दिल में नहीं रखनी चाहिये।
मगर मुझे ऐसा लग रहा है कि ये मेरा वहम है!
दीदी बोली!
अब बेवकूफों जैसी बात ना कर समझा ना अगर कहना है तो कह दे वर्ना मेरा दिमाग ना खाया कर।
अगली तेरे को इतनी हिम्मत दे रही है अब क्या चाहिये?
जाकर बोल दे बात बन जायेगी।
दीदी के इन शब्दों ने मुझमें एक नयी जान डाल दी थी और साथ में ये भी धमकी थी कि अगर बात नहीं किया तो मेरे पास आकर कभी बोलना मत अब इस बारे में।
एक समस्या खड़ी हो गयी अब तो करना ही पड़ेगा वर्ना दीदी से बात भी नहीं कर पाऊँगा।
फिर वो दिन भी आ गया जब सभी चिंतपूर्णी माता के दरबार मे जाने को तैयार हो गये! शनिवार था उस दिन और अगले दिन स्कूल की छुट्टी।
मुझे मेरे दोस्तों की तरफ से समय मिला इन दो दिनों का।
सख्त हिदायत के साथ कि अगर इन दो दिनों में तू बात ना कर सका तो ये सब चक्कर छोड़ देगा।
मैं तो दोनों तरफ से गया दीदी से बात नहीं कर सकता और अब इनसे भी उसके बारे में बात नहीं कर सकता हूं।
ये सोचते सोचते शनिवार बीत गया था।
10 अगस्त 2008
रविवार का दिन
शाम को 8:00 PM
मुझे नहीं पता चला दिन कैसे बीत गया।
शाम हो चुकी थी और मैं सब तरकीबें लगा चुका था उस से मिलने और बात करने की मगर कोई भी काम नहीं आयी थी।
बुझे मन से मैंने अपने भाई से कहा!
बाबू कल मेरा इंग्लिश का टेस्ट है जाना जरा इंग्लिश की गाईड लेकर आना उस लड़की से, और हुआ यूं कि अगले ही पल गाईड मेरे हाथ में थी, मैने गाईड रखी और बाहर जाने लगा।
कुछ सोच कर अन्दर वापस आ गया।
और सोचने लगा!
अन्दर लिख कर डाल दूं क्या?
अभी इतना सोच ही रहा था कि एक ख्याल ने मन को अशांत कर दिया।
अगर उसके भाई को मिल गया तो? वो भी तो ये ही गाईड यूज़ करता है?
कुटाई और उसके बाद का अंजाम दोनों का ख्याल एक साथ मन मे मेहमान बन कर आये, और इस योजना को समाप्त कर के वापस चले गये।
एक और योजना निष्फल हो चुकी थी और मैं पूरी तरह हताश हो चुका था।
घर के दरवाज़े में कुंडी लगा कर ज्यों ही बाहर निकला था कि ऐसा लगा की दोस्तों ने माता रानी के दरबार में मेरे नाम की मन्नत मांग ली है, और वो इतनी जल्दी पूरी होने के लिए एक आस भी नजर आ रही है। एक रोशनी की किरण मुझे नजर आयी उसके रूप में ही।
वो सामने से खुद ही चली आ रही थी, जब एकदम पास आ गई तो मुझ से कुछ कहा ना गया मैं दो पल के लिए सोच में पड़ गया कि कैसे बात शुरु करूँ।
अन्दर से फिर आवाज़ आयी बेटा ये ही एक मौका है अगर तो चौका मार दिए तो मैच जीत जाओगे वर्ना अफसोस करते रहना पड़ जायेगा हमेशा के लिए।
अभी मैं सोच में ही डूबा था कि वो आगे जा चुकी थी, उसे जाता हुआ देखकर सहसा ही मैं बोल पड़ा, सुनो।
उसने मुड़ कर स्माइल दी, और बोली कहिये।
कहिये!
वाह कितने प्यार से बोला करती है यार ये, कितनी स्वीट है!
मुझे चुप देख कर वो बोली कुछ कहना है आपने?
हड़बड़ी में बोल पड़ा मैं हां वो आप अपनी इंग्लिश वाली गाईड ले जाइये।
उसने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप खड़ी हो गयी, मैं भी खड़ा होकर उसे देखता रहा।
उसने फिर आवाज़ दी लाइये दीजिये गाईड।
मुझे जैसे मौका मिला था बात को आगे बढ़ाने का मैंने भी थोड़ा अभिनय करते हुये कहा।
ओह! हाँ हाँ! सॉरी मेरा ध्यान कहीं और था।
वो कुछ नहीं बोली और चुपचाप खड़ी रही।
मैं अन्दर से गाईड ले आया और मन ही मन सोचने लगा कैसी लड़की है यार पूछा भी नहीं इसने तो कि कहाँ ध्यान था आपका? मेरा अभिनय काम ना आया और दिल में भी एक टीस सी उठ गई कि यार ये तो बड़ा मुश्किल काम लग रहा है।
तुमसे ना हो पायेगा।
फिर ख्याल आया कि अगर पूछ देती ना तो मैं पक्का बोल देता कि आपके उस पर ही था ध्यान मेरा।
मैंने गाईड आगे बढ़ाई और उसने भी हाथ बढ़ा कर उसे पकड़ लिया।
मगर मैंने उसे छोड़ा नहीं और पकड़ कर खड़ा रहा कुछ देर बाद वो बोली!
मैं जाऊँ ना?
गाईड को हाथ में पकड़े हुये मैंने कहा हाँ हाँ जाइये।
गाईड छोड़िये तभी ना जाऊंगी। और इतना कह कर वो खिला खिला कर हंस पड़ी।
मैं थोड़ा सा शर्मा गया मगर फिर खुश हुआ की चलो किसी बहाने हंसी तो सही।
फिर वो कहावत याद आ गई।
हंसी तो………..!
मैने सॉरी कहा और गाईड छोड़ दी।
वैसे आपका ध्यान कहां था उस समय?
मैं एकदम से चौंक पड़ा क्योंकि मुझे उस से इस सवाल की उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं थी।
मैं कोई जवाब नहीं दे पाया।
उसने अपने कदम अपने घर की तरफ बढ़ा लिए थे।
और मैं एक बार फिर उसे जाता हुआ देख रहा था।
अपने अन्दर के हिम्मत को फिर से जगा कर मैंने एक बार फिर उसे पुकार लिया।
सुनिये!
उसने मुड़ते हुये कहा!
कहिये!
कुछ नहीं, जाइये कुछ नहीं।
एक बार फिर उसके कदम बढ़ चले थे।
इस बार तो वो लगभग अपने दरवाजे तक पहुंच ही चुकी थी कि मैंने फिर से आवाज़ दे दी।
अच्छा सुन ही लीजिये।
कहिये! इस बार कहिये थोड़ा लम्बा बोला था उसने जैसे उसने मन में ही सोच लिया था कि कुछ कहना तो है नहीं बस यूं ही आवाज़ दिये जा रहा है।
मैंने भी हिम्मत जुटा कर कहा-
“क्या आप 10 बजे रात को बाहर आ सकती हैं? कुछ बात करनी है आपसे।“
अभी कह दीजिये।
कह दीजिये ये एक शब्द नया सुना था मैंने, पर इसे अनसुना कर मैं बोल पड़ा नहीं फिर जाइये कभी और कहूंगा।
वो अपने घर के अन्दर लगभग जा ही चुकी थी कि मैंने फिर से उसे आवाज़ दे दी, और मन ही मन सोचने लगा कि ये क्या कर रहा हूँ मैं इस बार तो जरुर उसे गुस्सा आ जायेगा मगर मेरी सोच के विपरीत वो वापस आयी और मेरे बिल्कुल पास आकर बोली-
“जिसने बोलना होता है ना वो इतना समय नहीं लेते हैं, आपके दिल में जो भी बात है आप सीधे-सीधे बोल दीजिये।“
समझे? इतना कह कर उसने गाईड एक तरफ से मेरे हाथ में थमा दी और दूसरी तरफ से खुद थाम लिया।
इस बात को सुनने की देर थी कि मेरे दिल की धड़कनें इतनी तेज़ गति से चलने लगी कि उसकी आवाज़ बिना स्टैथोस्कोप के भी साफ साफ सुनी जा सकती थी!
और वो आवाज़ उसने भी सुनी थी।
क्या हुआ?
आपका दिल इतनी ज़ोर से क्यों धड़क रहा है आप ठीक है ना?
अब उसे कौन बताये की जिसे प्यार हो जाये वो ठीक कहाँ से रहता है?
हां कहते हुये मैंने बोलना शुरु किया।
“देखिये ये मेरा पहली बार वाला एक्सपीरियंस है प्लीज अगर कुछ बुरा लगे या ना पसंद आये तो वैसे ही चले जाइएगा कुछ कहना मत, मेरा दिल इतना ज़ोर से धड़क रहा है वो आपकी वजह से, और इसी धड़कते हुये दिल पर हाथ रख कर बोल रहा हूँ, आज तक किसी लड़की की तरफ देखा तक नहीं है।
आपको देखते ही पता नहीं क्या हुआ बस आप बहुत अच्छे लगने लगे और उसी दिन से दिल में आप और आपकी सूरत बैठ गई।
दिल में बस आपका ही ख्याल आता है और उसी ख्याल की वजह से दिल पर ही हाथ रख कर बोल रहा हूं कि
“आई लव यू”
बिना रुके बिना सांस लिए और बिना किसी बात की परवाह किये मैंने एक सांस मे ही इतना कुछ बोल दिया था।
वो एकटक मुझे ही देखे जा रही थी। एक स्माइल के साथ बिना कुछ कहे।
मौसम सुहाना था मौसम में ठंडक थी हल्की हवा के थपेड़े उसके गालों को छू रहे थे और उसके बाल से निकलती हुई वो लट बार-बार उड़ कर उसके गालों को चूम रही थी।
माहौल शान्त था, झिंगुरो की किररर! किररर! की आवाज़ सुनायी दे रही थी, आसमान साफ था और चांद कहीं गायब था, क्योंकि शायद आज वो आसमान पर नहीं इस अन्धेरी रात में मेरे सामने खड़ा था, और मैंने अपने प्यार का इज़हार उस से आखिर कर ही दिया था।
कोई हमें नहीं देख रहा था और ना ही कोई हमें सुन रहा था, सिवाए एक “इंग्लिश की गाईड” के।
जिसे एक हाथ से उसने और एक हाथ से मैंने थाम रखा था!
……..

By- Mr. Vinod

हिंदी बन जाने दो

रग़ों में लहू तो बह चुका बहुत
थोड़ा सा हिन्द बह जाने दो
लाखों घड़ी बिता दी कह कर बहुत
थोड़ा सा हिंदी भी आजमाने दो।
पढ़ लिया बहुत कुछ और समझ भी गया बहुत
थोड़ा सा अब हिंदी गुनगुनाने दो
अब हाथ तो तंग होगा ही बहुत
थोड़ा सा आज हिंदी लिख जाने दो।
अब हम क्या देंगे जो हम में खुद बाकी ना रहा
थोड़ा सा हिंदी तो बच जाने दो
होंगे बहुत से तराने जमाने में फिर भी
थोड़ा सा हिंदी तो गाने दो।
सुन लिया चहुँ दिशा में भाषाओं को अपनी
थोड़ा मेरे देश की मिट्टी को रंग जमाने दो
मैं इंग्लिश, मैं बंगाली, मैं तमिल हुआ रोज ही
थोड़ा बस आज के लिए हिंदी बन जाने दो।
ये जो रुक रुक कर मद्धम हो चुकी बहुत
थोड़ा सा उस नदी को बह जाने दो
मोबाइल, टीवी और फेसबुक ने बदल दी जिंदगानी अपनी
थोड़ा सा अब हिंदी को भी घुल जाने दो।
पढ़ रहे हैं वन टू, ए बी सी डी बहुत
थोड़ा सा तो अ आ बन जाने दो
कह रहे हैं ऑल राइट बहुत
अरे थोड़ा सा तो ठीक बन जाने दो।
हाय हेल्लो में सिमट गयें हैं हम बहुत
थोड़ा सा नमस्कार का जमाना याद आने दो
हो चुका बहुत सूरज उदय गुड मॉर्निंग से
थोड़ा सा उसे सुप्रभात बन जाने दो।
हो चुके हैं सब बिजी अपनी जिंदगी में सभी
थोड़ा सा हिंदी भी घुस जाने दो
बच्चे तो हो चुके फैशनेबल सबके
थोड़ा तो उन्हें हिंदी बन जाने दो।
हिंदी बन जाने दो।
हिंदी बन जाने दो।

वक्त लगता है

पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है !!
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है !!

थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह !!
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है !!

कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना दोस्त !!
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है !!

बिखरेगी फिर वही चमक,
तेरे वजूद से तू महसूस करना !!
टूटे हुए मन को,
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!

जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन !!
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है !!

Written By – Prabhat Arya

Ghost attack on brahmand rakshak

स्थान दिल्ली

शाम के सात बजे–-

दिल्ली की अँधेरी गलियों में कोई बेतहाशा दौड़ रहा था क्योंकि मौत उसके पीछे पड़ी थी– तिरंगा के रूप में!

तिरंगा के हाथ में अजीब सा धारदार हथियार था जो अंधेरे में पूरी तरह नहीं दिख रहा था।

तिरंगा :- रुक जा बे…रुक! अबे किधर भागता है साले चोरकट रुक जा!

तिरंगा पूरी जी-जान लगा कर दौड़ रहा था किंतु उस व्यक्ति को छू पाने में भी उसके हाथ पाँव फूल गए थे।

तिरंगा :- 💭 बहूहू। घुटनों में घटिया मेरा मतलब गठिया हो गया है…बहुत तेज़ दर्द हो रहा है भैंsssss। कैसे दौडूं?💭

तभी उसे एक आईडिया आया।

तिरंगा :- अरे भाईसाब आगे चालान हो रहा है! तनिक रफ्तार कम करो……… नहीं तो तुम्हारा काट दिया जाएगा।

वह व्यक्ति इतनी तेजी से रुका कि कुछ दूरी तक ब्रेक लगाती कार की तरह फिसल गया।

तिरंगा ने फौरन उसे धर दबोचा।

तिरंगा :- साले! चालान गाड़ी का हो रहा है…इंसानों का नहीं।

व्यक्ति चौंक गया और फिर उसे अपनी गलती पर बहुत तेज़ गुस्सा आया।

तिरंगा(गुर्राते हुए) :- साले! मेरे दो रुपए दिए बिना भाग रहा था? नाक में पलटा घुसा दूँगा।

तिरंगा ने हाथ में थमा हथियार लहराते हुए कहा। ओह्ह! वह तो पलटा था…कोई हथियार नहीं!

व्यक्ति :- अरे भाई दो रुपए छुट्टे नहीं हैं…..होते तो मैं दे नहीं देता! बहूहूहू।

तिरंगा :- अबे तो जितने हैं सारे मुझे दे दे। कल आके छुट्टे ले जइयो। हीहीही।

व्यक्ति :-(रोते हुए) अरे साहब एक रुपया भी नहीं है। केवल वही दस रुपए थे जिससे मैंने आपकी चाट-टिकिया खाई….लेकिन मुझे क्या पता था कि आप बाकियों से दो रुपए ज्यादा लेते हो।

तिरंगा :- साले सुपरहीरो के हाथ से बनी चाट-टिकिया खाएगा तो कुछ तो एक्सट्रा चार्ज लगेंगे न!

व्यक्ति :- काहे का चाट-टिकिया! ऐसा लग रहा था जैसे गटर में उगाए गए आलू से बनाया हो। मुँह का स्वाद ही बिगड़ गया…अब चार दिन तक यह स्वाद मुँह में ही रहेगा। गुर्र।

तिरंगा :- क्या कहा?

व्यक्ति :- क…..क कुछ भी तो नहीं। वाकई बहुते मस्त थी आपकी चाट। मैं तो चाट चाट के चट कर गया हिहि।

तिरंगा :- अगर तेरे पास एक भी रुपए नहीं थे तो तू भाग क्यों रहा था?

व्यक्ति :- (धीरे से बुदबुदाकर) अभी पता चल जाएगा।

तिरंगा :- अब क्या बड़बड़ाए बे ससुर के नाती?

व्यक्ति :- क….कुछ नहीं। मैं दरअसल डर गया था…..आप इतनी बुरी तरह हड़का कर पैसे माँग रहे थे इसलिए।

तिरंगा :- मैं कुछ नहीं जानता…..दो रुपए दे वर्ना जाने नहीं दूँगा!

व्यक्ति :- भैंsssss अरे साहब कुछ तो दया करो। मेरी एक विधवा बीवी है…उसका क्या होगा? बहूहू।

तिरंगा :- अबे तू ज़िंदा है तो फिर तेरी बीवी विधवा कैसे हो गई?

व्यक्ति :- साहब मौत का कोई भरोसा नहीं कब आ जाए। इसलिए मैं हमेशा खुद को मरा हुआ ही मानता हूँ…..तो हुई न मेरी बीवी विधवा।

तिरंगा :- हाँ बात तो सही कह रिया है तू! मैं भी सोच रहा मरे हुए को क्या मारूँ। चल एक काम कर। अपनी पैंट उतार!

व्यक्ति डर के मारे काँपने लगा।

व्यक्ति :- अरे साहब ये क्या कर रहे हो?

तिरंगा (चमाट लगाते हुए) :- गुर्र! अबे शक्ल से दीपक कलाल दिखता हूँ क्या तेरे को साले ज्यादे इधर-उधर न जा……मैं तेरी पैंट मांग रहा हूँ कुछ और नहीं! गुर्र! चुपचाप पैंट दे दे।

व्यक्ति पैंट उतारने लगा। गली में पूरी तरह अंधेरा था। लेकिन ‘वह’ उस अंधेरे में भी देख सकता था। ‘वह’ जिसे लोग कहते हैं दिल्ली की आंख…..

परमाणु :- ….. साला इसकी माँ की आँख। आज मेरा टास्क नहीं पूरा हो पाएगा लगता है। सुबह से पाँच ही ऑर्डर मिले हैं। लगता है ये जोमैटो से भी निकलूंगा मैं। गुर्र।

अरे बाप रे! परमाणु डिलीवरी बॉय? कान विश्वास नहीं करते अगर आँखें परमाणु की पीठ पर जोमैटो का बैग न टँगा देखतीं तो।

परमाणु उसी गली के ऊपर से गुज़रा और तभी उसकी निगाह नीचे पड़ गई– वह ठिठक कर रुक गया।

परमाणु :- अबे साला। ई का हो रहा है इंहा। (माथे पर हाथ रगड़ते हुए) अबे ये तो तिरँगा है। साला चाट का ठेला छोड़कर यहाँ गलत हरकत कर रहा है।

परमाणु धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा।

नीचे तिरंगा उस व्यक्ति की पैंट उतरवाने में लगा था और तभी–

परमाणु :- अबे तिरंगे ये क्या कर रहे हो बे?

तिरंगा झट से पलटा और सामने खड़े परमाणु को देखकर चौंक गया।

तिरंगा :- अरे परमाणु! आओ…..तुम भी आओ…..इस साले की शर्ट भी उतरवाते हैं अब।

परमाणु :- छीsss मुझसे भी यह अपराध करवाना चाहता है…..गुर्र।

तिरंगा :- ठीक है तू मत कर। लेकिन मैं तो करूँगा। इस कमबख्त ने दो रुपए लिए हैं मेरे…दो रुपए।

परमाणु पहले तिरंगा फिर उस आदमी को घूरने लगा।

परमाणु :- साला कैसा आदमी है…..दो रुपए के लिए?

तिरंगा वापस पलटा। उसने परमाणु को गौर से घूरा।

तिरंगा :- अबे परमाणु क्या बोला तू अभी?

परमाणु :- वही जो तूने सुना! गुर्र। थू है तेरे ऊपर।

तिरंगा ने ज़ोर से अपना सिर पीटा।

तिरंगा :- अबे सुतरी के! तू एक डिलीवरी बॉय है। तू अच्छी तरह जानता होगा कि मेहनत का एक एक रुपया कीमती होता है और यहाँ तो दो रुपए की बात है।

परमाणु :- (अपनी ही धुन में गुर्राते हुए) अबे तो अपने दो रुपए ऐंठने के लिए तू यह काम करेगा साले ठरकी इंसान?

तिरंगा ने एक बार फिर माथा पीटा।

तिरंगा :- अबे तो कौनसा गलत काम कर रहा हूँ मैं जो तू इतना भड़क रहा है! (उस व्यक्ति की ओर ऊँगली के इशारे से) यह अपनी फिरसे सिलवा लेगा।

परमाणु चौंक गया। उसकी भौंहें आड़ी-तिरछी हो गईं।

तिरंगा :- क्या खड़े-खड़े चेहरा बना रहे हो बे……आ तू भी मदद कर थोड़ी।

परमाणु :- मदद??? भक्क साले मलिच्छ।

तिरंगा :- फिर भड़क गया?? अबे तेरी थोड़े ही माँग रहा हूँ मैं।

परमाणु :- गुर्रर्र! साले सोच भी मत लियो वर्ना पटक के मार दूँगा।

तब तक वह व्यक्ति पैंट उतार चुका था। उसने तिरंगा की ओर पैंट बढ़ाई। पैंट थामते हुए तिरंगा बोला।

तिरंगा :- हाँ अब निकल फटाफट।

व्यक्ति ने कुछ पल उसे और परमाणु को घूरा फिर दौड़ता हुआ वहाँ से निकल लिया।

तिरंगा पैंट को चारों तरफ से निहारता हुआ बोला– “नई लगती है! भगवान मेहरबान था मेरे पे आज। दो रुपए में पैंट मिल गई….हीहीही।”

परमाणु :- क्या??? तू यह पैंट माँग रहा था उससे?

तिरंगा उसकी ओर घूमा।

तिरंगा :- हाँ….तो…..तुझे क्या लगा था?

परमाणु :- क….क ….कुछ भी तो नहीं। हे हे।

तिरंगा नथुने फुलाकर कर उसे घूरने लगा।

तिरंगा :- सच सच बता क्या समझा था तूने?

परमाणु :- अबे क्या यार! छोड़ न!

तिरंगा :- तू मुझे छोड़।

परमाणु :- मैंने तुझे पकड़ा ही कहाँ है बे?

तिरंगा :- अबे मेरा मतलब मुझे मेरे ठेले तक छोड़ दे….चल।

अगले ही पल तिरंगा परमाणु की पीठ पर सवार था और वे लोग बढ़ रहे थे तिरंगा के चाट वाले ठेले की ओर।

जिस गली में कुछ क्षण पहले ये घटना घटी थी उसी गली के आगे जाने पर अगली गली में वह व्यक्ति जिसकी तिरंगा ने पैंट छीनी थी, घुप्प अँधेरे में खड़ा न जाने किससे बड़बड़ा रहा था।

व्यक्ति :- मैंने आपका काम पूरा कर दिया….मैं तिरंगा को हटाकर यहाँ ले आया अब आप उसके चाट वाले ठेले के पास आयाम मशीन फिट कर सकते हो। और….और…मुझे वह ‘शानदार ईनाम’ भी दे दो जो काम पूरा करने पर मुझे देने का वादा किया था आपने।

घुप्प अँधेरे में से एक सर्द आवाज़ आई– “ज़रूर! तुझे तेरा ईनाम मिलेगा। अबे ओ सूतर! किधर है बे जल्दी इधर आ साले …. फिरसे खोपचे में टट्टी करने लगा क्या?”

सूतर :- अबे सरदार! तेरे बगल में ही खड़ा हूँ साले। इन्ना अन्हरा फैलाए रहोगे तो का दिखेगा? ससुर का अंडा?

सरदार :- अ….ब….हाँ तो ठीक है न। हमेशा बगल में ही रहा कर मेरे।

सूतर :- बोलो तो टट्टी भी बगल में ही कर दिया करूँ।

सरदार :- बकवास नहीं! चल इस इंसान को इसका ईनाम सूंघा दे।

सूतर :- ठीक है।

और फिर अंधेरे में किसी की पदचाप सुनाई दी। व्यक्ति थोड़ा डर गया। वह चौंक कर पीछे हटा और तभी उसे अपनी नाक के पास एक फुस्स की आवाज़ सुनाई दी जैसी स्प्रे छोड़ने पर होती है ठीक वैसी ही आवाज़।

व्यक्ति :- आह! थू….थू…..अक्क…अक। क क्या सूंघा दिया तुमने मुझे बहुत जोर की उल्टी आ रही है।

वह व्यक्ति वहीं गली में गिर गया और लोट-लोट कर उल्टियाँ करने लगा। उसकी हालत दयनीय हो गई।

सूतर :- हीहीही। अब उल्टी करते-करते तू परलोक पहुँच जाएगा। बोल है न शानदार ईनाम। हीहीही।

सरदार :- चल निकल बे सूतर अब यहाँ से।

दूसरी तरफ तिरंगा तथा परमाणु तिरंगा के ठेले तक पहुंच चुके थे।

परमाणु :- क्यों बे तिरंगे? कुछ खिलाए-पिलाएगा नहीं क्या?

तिरंगा :- निकाल पैसे।

परमाणु :- अबे बड़ा कंजूस दोस्त है तू! साले पैसे मांग रहा।

तिरंगा :- साले वो झापड़ मारूँगा….बत्तीसी झड़ गटर में गिर जाएगी। पहले ही 101 रूपए 75 पैसे बाकी लगा रखे हैं तूने। कब देगा वो? बोल!!

परमाणु :- ये बात? ये बात? रुक।

परमाणु का एक हाथ पैंट की जेब में छानबीन करने लगा और कड़ी छानबीन के बाद बाहर आया तो उस हाथ मे था 1 रुपए का सिक्का।

परमाणु :-(भौकाल दिखाते हुए) ये ले। 75 पैसे काट अपने।

तिरंगा (सिक्का झपटते हुए) :- हाँ! ये हुई न बात। अब बस तेरे 101 रुपए बाकी रह गए।

परमाणु :- अबे पहले मेरे 25 पैसे तो वापस कर। और हाँ। साथ में चाट भी बना दियो।

तिरंगा :- अबे यार परमाणु। छुट्टे तो नही हैं यार! ऐसा कर तू अगली बार मेरेको 25 पैसे कम देना है। ठीक है?

परमाणु :- अच्छा ठीक है! चल बना चाट।

तिरंगा चूल्हा जला ही रहा था कि तभी।

‘किर्र-किर्र’ ‘सक्क-सक्क-सक्क’

किर्र की आवाज़ें बिजली के तारों से आई थीं और जब तक तिरंगा परमाणु उन्हें देखते, सक-सक-सक करती हुई पूरे एरिया की लाइट्स गुल हो गईं।

आसपास गहन अंधकार छा गया। चाँद भी बादलों में छुपा हुआ था ऊपर से आस-पास दूर दूर तक रोशनी का कोई स्त्रोत नहीं था जिस कारण पूरा एरिया गाढ़े अंधेरे में डूबता चला गया था।

तिरंगा तब तक मोमबत्ती जला चुका था। थोड़ी रोशनी होने पर दोनों को एक दूसरे के चेहरे दृष्टिगोचर हुए।

परमाणु :- ये हो क्या रहा है यार? दिल्ली में इस तरह से आजतक बिजली नहीं गई।

तिरंगा :- कुछ तो गड़बड़ है दया।

‘फर्रsss’ तभी गूँज उठी यह फर्र की आवाज़ और एक तेज़ हवा का झोंका आया। तिरंगा का लबादा हवा में उड़ा और उससे टकरा कर मोमबत्ती सड़क पर कहीं दूर जा गिरी और बुझ गई।

तिरंगा और परमाणु फौरन सतर्क हो गए क्योंकि यह हवा का झोंका आँधी द्वारा उत्पन्न हुआ तो बिल्कुल भी नहीं था– ज़रूर कुछ गड़बड़ हुई थी।

दोनों अभी कुछ समझने की चेष्टा ही कर रहे थे कि वातावरण में गूंज उठी ये आवाज़ें– ‘साएंsss साएंsss फस्सss’

परमाणु :- कौन है बे? सामने आ।

परमाणु के चिल्लाते ही एकदम सन्नाटा हो गया। सुई पटक सा सन्नाटा था यह।

परन्तु यह सन्नाटा मात्र दो पल का था। अगले ही पल एक धीमी बेहद सर्द आवाज़ आई। कहीं आस-पास ही था इस आवाज़ का स्त्रोत। किन्तु ये पता लगा पाना असंभव था कि सच में कहां से आ रही थी वह आवाज़– क्योंकि वह आवाज़ चारों दिशाओं में गूँज रही थी।

“होला-पोला हग्गु का गोला

मैंने खाया छोला

फिर सुबह संडास में बम बोला

मम्मी बोली मत खाया कर इतना छोला

वर्ना काम न आएगा हाजमोलाssss”

“हीहीही-हाहाहा-हूहूहू।”

परमाणु :- गुर्रर्र। अबे तिरंगा कैसी बकवास शायरी छोड़ रहा है बे? ऐसी शायरी छोड़नी हो तो संडास में छोड़ा कर….टट्टी के साथ वह भी बह जाएगी।

तिरंगा :- बहूहूहू। अबे मुझे तो सदियाँ बीत गई शायरी किये हुए। जबसे गरीब हुआ हूँ….आटे पानी के जुगाड़ में ही दिन गुज़र जाते हैं।

परमाणु :- क्या? तो फिर कौन है यह मनहूस!

“हीहीही। मैं हूँ लपरकण्ड!”

तिरंगा-परमाणु सतर्कता के साथ अपने-अपने स्थान पर घूमने लगे।

परमाणु :- अबे सामने तो आ!

तिरंगा :- कौन है बे तू?

लपरकण्ड :- हीही-हाहा-हूहू…….सूतर! चालू कर आयाम मशीन।

सूतर :- सरदार गड़बड़ हो गई।

लपरकण्ड :- अब का हुआ बे?

सूतर :- सरदार मशीन के अंदर भरा हुआ गोबर गैस खत्म हो गया अब गोबर मशीन…मतलब आयाम मशीन चल नहीं पाएगी।

लपरकण्ड :- ओह्ह! ये तो गड़बड़ हो गई। सुनो बे मानवों! तुम में से किसी को लगी है क्या?

परमाणु :-(कूदते हुए) हाँ….हाँ….मुझे लगी है। मुझे लगी है।

लपरकण्ड :- तो कर दे!

परमाणु :- गुर्रर्र। अबे बैल-बकरा समझे हो का मुझे? सड़क पे करूँ?

लपरकण्ड :- अबे इन्ना अन्हरा काहे को किया है मैंने। तेरे बगल में चार कदम पर ही झाड़ी है…..जल्दी घुस जा।

परमाणु :- शुक्रिया भाई बताने के लिए। बहुत जोर की लगी थी माँ कसम।

परमाणु झाड़ियों में चला गया। एक बार पुनः सन्नाटा छा गया।

पाँच मिनट बाद।

लपरकण्ड :- अबे कित्ता करेगा बे? आजा।

सूतर :- सरदार! तुम भी एकदम चमनचूरन ही हो। अरे वो जितना ज्यादा करेगा उतना हमारी मशीन को ईंधन मिलेगा।

लपरकण्ड :- हाँ बे। सही कह रिया है तू। (परमाणु की तरफ पुचकारते हुए) पुच्च…कोई बात नहीं बेटे। तू करता रह…करता रहा। पुच्च-पुच्च।

परमाणु :- बस बस हो गया। लेकिन पानी नहीं हैं यहाँ।

सूतर :- तो हम क्या करें बे। हमें तो जो चाहिए था मिल गया।

तिरंगा :- परमाणु!! घबराओ नहीं। मेरे पास है पानी। मैं लेकर आता हूँ।

लपरकण्ड :- अबे सूतर! जा जाके उठा।

सूतर :- मैं नहीं जाऊँगा बे सरदार। तुम जाकर उठाओ।

लपरकण्ड :- अबे कैसा सेवक है तू। सरदार की तनको इज्जते नई है, गुर्रर्र!

सूतर :- हाँ….हाँ ठीक है जाओ अब जल्दी….जाकर उठाओ।

लपरकण्ड :- गुर्रर्र। उठाता हूँ। लेकिन महासरदार से तेरी शिकायत जरूर करूँगा।

लपरकण्ड झाड़ियों की ओर बढ़ गया। दूसरी तरफ तिरंगा परमाणु को पानी थमा चुका था। परमाणु जल्दी-जल्दी साफ सुथरा होकर तिरंगा के साथ वापस ठेले के पास आ पहुँचा ।

परमाणु :- हा sss अब थोड़ा खाली-खाली लग रहा।

लपरकण्ड अपना काम करके वापस लौटा।

लपरकण्ड :- चल बे सूतर! आयाम मशीन चालू कर।

सूतर :- अबे सरदार एक और गड़बड़ है!

लपरकण्ड :- अब क्या चाहिए बे? गुर्रर्र।

सूतर :- जितना ईंधन तुम लेकर आए हो इतने में बस एक छोटा सा द्वार ही खुल पाएगा वह भी मात्र एक सेकेंड के लिए। इतने कम समय में हम एक को ही ले जा पाएँगे।

लपरकण्ड :- ये तो गड़बड़ हो गई बे! अभी बाकियों को भी उठाना है।

सूतर :- अबे सरदार इतना काहे घबड़ाते हो टीवी सीरियल की बहुओं की तरह। बाकियों को बाद में उठा लेंगे यार नो टेंशन! अभी बताओ किसको उठाएँ इन दोनों में से?

लपरकण्ड :- उम्म….सोचना पड़ेगा। पीले वाले को उठाया जाए या रंगीन वाले को।

उन दोनों से दूर खड़े परमाणु-तिरंगा अंधेरे में उनकी बातें समझने की भरपूर कोशिश कर रहे थे।

पर अभी तक कुछ समझ नहीं आया था।

उधर लपरकण्ड ठुड्डी मलता हुआ अभी तक सोच ही रहा था और उसे घूरता हुआ सूतर अपना सिर आयाम मशीन में लड़ा ले रहा था।

लपरकण्ड :- आईडिया! अक्कड़-बक्कड़ करते हैं।

सूतर :- गुर्रर्र #$@5 तेरे अक्कड़-बक्कड़ की बोतल मारूँ।

लपरकण्ड को गरियाता हुआ सूतर उड़कर परमाणु तक पहुंचा और उसे पकड़कर हवा में उड़ता हुआ आयाम मशीन के पास उतरा। परमाणु को चूं करने का भी मौका नहीं मिला।

सूतर ने फौरन आयाम मशीन चालू की और उसी क्षण परमाणु चिल्लाया– “तिरंगा!!!”

आवाज़ की दिशा में तिरंगा पलटा और उसी क्षण सामने एक सेकेंड के लिए बिजली चमकने जैसी रोशनी हुई, एक गोल छिद्र नज़र आया और दो साए परमाणु को उस छिद्र में धकेलते हुए दिखे।

तिरंगा अवाक् सा देखता रह गया और परमाणु उसकी आँखों के सामने से एक तेज़ चमक के साथ गायब हो गया।

तिरंगा :- नहींssss परमाणु!!!!!!!

तिरंगा हलक फाड़कर चीखा। आकाश में छाए बादल हट गए और चंद्रमा तिरंगा को घूरने लगा।

तिरंगा अंधेरी सड़क पर चिल्लाए जा रहा था। उसकी आवाज़ एक-एक गली एक-एक नुक्कड़ से होती हुई पूरे दिल्ली को गुंजाने लगी और ‘सक्क-सक्क-सक्क-सक्क’ एक के बाद एक इलाके में रोशनी होती चली गईं। पूरे शहर की लाइट्स वापस आ चुकी थीं। लेकिन कोई था जो जा चुका था।

तिरंगा घुटनों पर बैठा हुआ था। उसकी आंखों के सामने परमाणु का अपहरण कर लिया गया था और वह कुछ नहीं कर पाया।

वह बैठकर आँसू बहा रहा था कि तभी उसकी नज़र परमाणु के जोमैटो वाले बैग पर पड़ी। तिरंगा ने बाज़ जैसी नज़रों से इधर-उधर देखा फिर बैग पर झपट पड़ा।

तिरंगा :- साला आज तो पार्टी होगी पार्टी। हीहीही।

तिरंगा दौड़ता हुआ अपने गरीबखाने पर पहुँचा। उसने फटाक से बैग खोला और उसमें रखा सारा माल चट कर गया।

अंत में तिरंगा चटाई पर बैठा डकार ले रहा था और तीली से दाँत साफ कर रहा था।

तिरंगा :- बड़े दिन बाद चांप कर खाया।

अचानक तिरंगा के कान में आवाज़ें गूँजने लगीं। ‘अभी बाकियों को भी उठाना है’ ‘अबे सरदार बाकियों को बाद में उठा लेंगे’

अचानक तिरंगा जैसे नींद से जागा। वह दौड़ता हुआ अपने बेडरूम में पहुंचा और अलमारी खोलकर न जाने क्या ढूँढने लगा। वह बड़ी हड़बड़ाहट में लग रहा था।

तिरँगा :- कहाँ गया? कहाँ गया? साला कहीं उसे भी मैंने ढाल और स्तम्भ के साथ गिरवी तो नहीं रखवा दिया।

वह सिर खुजाते हुए सोचने लगा।

तिरंगा :- कहाँ गया?? अरे हाँ!

वह दौड़कर अपनी राइटिंग डेस्क तक पहुंचा और उसका ड्रॉअर खोलकर निकाला– ट्रांसमीटर।

तिरँगा ने फटाफट ब्रह्मांड रक्षकों की फ्रीक्वेंसी पर सम्पर्क किया।

तिरंगा :- हलो…हलो….कोई मुझे सुन रहा है? हलो! कहाँ हो बे ठरकियों! अबे मर गए क्या? अबे सुन रहे हो मुझे की नहीं?

“कोई नहीं सुन रहा।” अचानक किसी की आवाज़ आई थी तिरंगा के ट्रांसमीटर पर।

तिरंगा :- एंथोनी! अबे मुर्दे तू जाग रहा था तो बोला क्यों नहीं। चिल्ला-चिल्ला कर गला मरमरा गया मेरा। कहाँ है तू?

एंथोनी :- अपनी कब्र पे बैठकर हग रहा हूँ साले!……..अबे सोया हुआ हूँ कब्र में। एक तो साला रूपनगर में एकदम सन्नाटा हुआ पड़ा है। कहीं चोरी-चकारी भी नहीं हो रही और मैं साला रात भर उल्लूओं की तरह यहाँ-वहाँ टहलता रहता हूँ। अभी कब्र में लेटा टिक-टॉक देख रहा था कि तू कीड़ी करने आ गया।

तिरँगा :- अबे यहाँ कांड हो गया और तू टिक-टॉक पे मुजरा देख रहा है!

एंथोनी :- क्या कांड हुआ?

तिरँगा :- परमाणु का अपहरण!

एंथोनी :- क्या!!!! उसका अपहरण करके किसी को क्या मिलेगा? वह साला तो पापड़ भी उधार लेकर खाता था।

तिरंगा :- मेरी आँखों के सामने अपहरण हुआ उसका! उसे दूसरे आयाम में खींच ले गए वे लोग।

एंथोनी :- कौन वे लोग? ज़रा अच्छे से तो बता। कौन थे वो?

तिरंगा :- मुझे तो लगता है वो भूत प्रेत थे। उनके आते ही हर तरफ अंधेरा हो गया था और डरावनी आवाज़ें आने लगी थीं।

एंथोनी :- साले भूतों को यही काम रह गया है अब? ज़रूर पी-वी रखी है तूने आज।

तिरंगा :- अबे पीता नहीं हूँ मैं।

एंथोनी :- अच्छा! तो सूंघ रखा होगा चरस वगैरह।

तिरंगा :- गुर्रर्र! सूंघता भी नही हूँ। साले तुझे नहीं मानना मत मान! मैं बाकियों को बताऊंगा।

एंथोनी :- लेकिन इस समय उनमें से कोई भी तुझे उत्तर नहीं देगा।

तिरंगा :- डोगा? वह तो देगा न? वह तो रात में ही सक्रिय होता है।

तभी किसी अन्य व्यक्ति की आवाज़ गूँजी– “हाँ साले। सक्रिय ही हूँ मैं अभी। बहूहूहू।”

तिरंगा :- डोगा!!! कहाँ हो? क्या कर रहे हो?

डोगा :- कपड़े धो रहा हूँ। भैंsssss । साला कपड़े धो-धोकर मेरी मसल्स ही धुलकर बह गईं।

तिरंगा :- अरे लेकिन इतनी रात को कपड़े क्यों धो रहे हो?

डोगा :- साले मुम्बई है। पानी नहीं आता। पता तो होगा ही। रात को ही आता है….और जब से मैंने वाहवाही लूटने के लिए अपनी प्रेमिका के कपड़े धोए तब से तो और बुरा फँसा। कहती है तुम कितना साफ कपड़ा धोते हो! ऐसे तो मैं भी न धो पाऊँ। आज से तुम ही मेरे कपड़े धोओगे। बहूहू। साला पता नहीं शादी के बाद क्या क्या धुलवाएगी।

एंथोनी :- च् च्। बेचारा डोगु।

तिरंगा :- अबे जब मैंने तुझे बताया कि परमाणु का अपहरण हो चुका है तब तो तूने एक बार भी च् नहीं किया।

एंथोनी :- क्यों करूँ बे? उसने एक साल से मेरे पाँच रुपए ले रखे हैं। आजतक नहीं दिहिस।

तिरंगा :- अबे तुम दोनों के अलावा भी कोई सक्रिय है क्या? जवाब दो! सभी का इकट्ठा होना ज़रूरी है। मैं सबको एक साथ सारी घटना बताऊंगा। कोबी! भेड़िया! ज़रूर इस समय जाग रहे होंगे। जंगल में रहते हैं रात को खूब मंगल करते होंगे।

तभी कोबी की आवाज़ आई– “पेड़ पे बैठे हुए हैं ससुर! आओ तुम भी! जामुन खिलाते हैं।”

डोगा :- अबे पेड़ पर बैठ के क्या कर रहा है?

कोबी :- सामने वाली झाड़ियों में रोमांस चल रहा है। वही निहार रिया हूँ।

तिरंगा :- भेड़िया किधर है?

एंथोनी :- अबे चचा ई का पूछ लिए?

कोबी :- गुर्रर्र गुर्रर्र गुर्रर्र। ऊ साला जेन के साथ महल में गया है माहौल बनाने।

डोगा :- बेचारा जानवर तभी दूसरों का रोमांस देख रहा है! च् च् च्।

तिरंगा :- 💭 सालों ने परमाणु के अपहरण की खबर सुनकर एक बार भी च् च् नहीं किया।💭 ध्रुव! नागराज! शक्ति! स्टील! तुमलोग कहाँ हो?

स्टील :- बैटरी डाउन है बे! सुबह बात करियो।

शक्ति :- ऑमलेट बना रही हूँ।

एंथोनी :- देखना जलकर काला न हो जाए!

शक्ति :- घबरा मत। काला सिर्फ तू ही रहेगा हमेशा।

एंथोनी :- गुर्रर्र।

ध्रुव :- यस तिरंगा बोलो। सॉरी मैं दरअसल पैकिंग रहा था इसलिए जवाब न दे सका।

तिरंगा :- 💭अबे कम से कम च् च् तो कर सकता था।💭

स्टील :- पैकिंग क्यों कर रहे ध्रुव?

ध्रुव :- अरे यार! कल सुबह गोरखपुर के लिए निकलना है ज़रूरी काम से।

तिरंगा :- अबे तुमलोगों का आपसी पंचायत हो गया तो मैं सुनाऊं आगे?

सभी एक साथ– “हाँ हाँ भाई। तू सुना…सुना।”

और फिर तिरंगा ने शुरू से लेकर अंत की घटना का विस्तारपूर्वक वर्णन कर डाला।

ध्रुव :- ह्म्म्म….

एंथोनी :- 💭यही मौका है। जब तक यह साला धरु ह्म्म्म करेगा, मैं बोल देता हूँ💭 तो! ….तिरंगा। तेरे कहने का मतलब यह है कि तू और परमाणु तेरे ठेले के पास खड़े थे और अचानक से वातावरण में अंधेरा छा गया। फिर दो नमूने आए…

तिरँगा :- 💭गुर्रर्र💭 नमूने नहीं बहुत खतरनाक थे वो।

एंथोनी :- हाँ हाँ वही। जो भी थे, आए और उन्होंने परमाणु को टट्टी करवाई फिर उसी की टट्टी से गोबर गैस बनाकर उसे ही किडनैप कर ले गए। सबसे पहले तो तू जाकर अपना भेजा चेक करा। गोबर गैस से आयाम मशीन कौन चलाता है बे?

तिरंगा :- भूत-प्रेत कुछ भी कर सकते हैं।

कोबी :- अबे ससुर हमसे बड़ा भूत कौन है।

एंथोनी :- कुछ भी हो। मैं नहीं मानूँगा तिरंगा की यह बकवास….चलता हूँ मैं।

तिरंगा :- हाँ बे जा। जाके टिक-टॉक पे मुजरा कर गुर्रर्र। बेचारे परमाणु को झूठ-मूठ में बदनाम कर रखा था मैंने। असली टिक-टॉक बाज तो तू है।

डोगा :- भाईलोग तुमलोग डिबेट करते रहो मैं चला कपड़े सुखाने।

कोबी :- और मुझे भी डिस्टर्ब मत करो बे। रोमांस देखन दो।

स्टील :- बेटा तिरंगा! लगता है तूने कोई साउथ इंडियन मूवी देख ली है क्योंकि वही लोग गोबर गैस से आयाम मशीन चला सकते हैं। अब मैं चला चार्ज होने।

शक्ति :- मेरा ऑमलेट बन गया। टाइमपास करवाने के लिए थैंक्स तिरंगा।

तिरंगा :- 💭हाँ हाँ सालों। जाओ भाग जाओ सबके सब! पर याद रखना वो लोग हम में से एक को भी नहीं छोड़ेंगे। जल्द ही एक एक को ले जाएंगे।💭

तिरंगा बेचारा चिल्लाता रह गया और सब निकल लिए। केवल ध्रुव फ्रीक्वेंसी पर था।

ध्रुव :- आई एम सॉरी तिरंगा। अगर मुझे नितांत आवश्यक कार्य से आज सुबह ही गोरखपुर के लिए न निकलना होता तो मैं अभी तुम्हारे पास पहुँच जाता।

तिरंगा :- कोई बात नहीं…तुम जाओ। लेकिन ज़रा ध्यान से! कहीं ऐसा न हो गोरखपुर से गोबर के द्वारा तुम भी गोबरपुर पहुँच जाओ।

ध्रुव :- ok मैं ध्यान रखूंगा और जल्द ही वापस लौटूँगा।

तिरंगा ने ट्रांसमीटर वापस रखा।

तिरंगा :- सालों में से एक को भी यकीन नहीं है मुझपर। शायद नागराज यकीन करता लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। अब मुझे ही कुछ करना होगा।

क्रमशः

By- Mr. Talha faran ali

क्या जरूरत!

जब पास दिल के कोई हो न
तो चांदनी रात की जरूरत क्या हो।
जब हो ही ना एहसास उनको
मेरा दर्द, उन्हें सुनाने की जरूरत क्या हो?

भीगी पलकें हैं, उलझी सारी गांठे हों
कैसे समझाऊँ, जब खुद ना समझा वो बातें हों।
जब आंखों में है नमी, बेतहाशा
तो बरसात की जरूरत क्या हो?

धड़कने गिले करती हैं, मुझसे हर पल
न जाने कब थम जाए, धड़कता ये दिल
कर पराया जग ये सारा, छोड़ गया मुझको
जो अपना था वही नहीं, अब पहचाने मुझको
बिगड़े अब मेरे सारे हालात हैं,
तो अब जीने की जरूरत क्या हो?

अब तो तय अंजाम तक पहुँचना बाकी है,
रास्ते भर में बस कांटे और पत्थर बाकी हैं,
कभी फूलों की खुशबू मिली क्षणिक मुझे
तो कहीं हिस्से में आयीं ठोकरें कई
ठोकरों में लिखे हुए है जज्बात
पत्थरो से पत्थर दिल हालात
अकेले ही चलना होगा अब मुझे
लड़ना अकेले है तो काफिले की जरूरत क्या हो?

किसे पता है क्या अंजाम होगा मेरा
आज “अनाम” हूँ तो कल क्या नाम होगा मेरा
क्यों फिक्र कर कल की आज मैं गवां दूँ सारा
जो गैर है उसे फिर से मैं अपना बना लूँ सारा
जब हँसकर ही सम्भाल लूंगा सारे हालात खुद ही
तो ऐसे आंसू बहाने की जरूरत क्या हो?

कभी रो जाता हूँ उनकी याद में जो कभी मेरे हुआ करते थे
बड़े हक़ से उन्हें हम अपना कहा करते थे
मिलना बिछड़ना तो होता ही रहता है
दिल पागल सा है रोता ही रहता है
पर रोने से क्या मिल पायेगा कुछ भी?
समझ मेरी बात
कोई डूबता नहीं दरिये में,
तो आँसुओं से दरिया बनाने की जरूरत क्या हो?

By- Mr. Manoj Kumar

सुंदरता

तीखे नैन हिरनी जैसे
इधर उधर कुछ टोह रहे हैं,
कारे कारे चमक रहे जो
मोती को भी छोड़ रहे हैं।

कारे कारे केश सलोने
धीमे धीमे ऐसे नभ पर
कोमल नृतकी के जैसे
धीरे धीरे डोल रहे हैं।

कोमल कोमल गाल रंगीले
कमल पुष्प से जल के मध्य में
वरुण देव भी ऐसे उनसे
हो प्रफुल्लित खेल रहे हैं।

लाल रंग से रंगे अधर भी
सबके मन को मोह रहे हैं।

पतली सी है कोमल कमरी
धीरे धीरे डोल रही है
चलते चलते हिलती पल भर
सबके हृदय को तोड़ रही है।

पुष्प सी नाजुक दुइ कलाई
खन खन करती चकमक चूड़ी से
सबके मन को भीतर तक
जोरों से झकझोर रही है।

छम छम करती तेरी पजबियाँ
तानपुरे के इक इक रेशम को
हौले हौले मद्धम मद्धम
एक एक करके तोड़ रही है।

@⁨Devendra “nishpran” Gamthiyal⁩ and special thanks to mr. Divyanshu tripathi

Chandrayaan 2 – India’s Hour of Glory

India’s Geosynchronous Satellite Launch Vehicle MkIII-M1 at its launch pad in Sriharikota,  started the Chandrayaan-2 spacecraft on its journey to the moon. Pic courtesy : ISRO

Only three nations have successfully landed spacecraft on the moon — the United States and the Soviet Union during the space race of the 1960s and 1970s, and more recently, China. (An Israeli nonprofit attempted to send a lander named Beresheet to the moon earlier this year, but it crashed.)

The above statement is enough to show the importance of this mission and what is there to be achieved  by our scientists with a minimum amount of budget but maximum amount of hard work and dedication(fingers crossed). If we are able to and with full faith in our scientists I can say that we will successfully complete this mission it will be a moment of our lifetime. We will be fortunate enough to witness such an incredible feat in our lifetime.

A basic info about this mission as given by ISRO is ;Chandrayaan 2 is on a mission unlike any before. Leveraging nearly a decade of scientific research and engineering development, India’s second lunar expedition will shed light on a completely unexplored section of the Moon — its South Polar region. This mission will help us gain a better understanding of the origin and evolution of the Moon by conducting detailed topographical studies, comprehensive mineralogical analyses, and a host of other experiments on the lunar surface. While there, we will also explore discoveries made by Chandrayaan 1, such as the presence of water molecules on the Moon and new rock types with unique chemical composition.

I will not go into the scientific details because I am not an expert in that but would like to highlight the key aspects and components regarding this mission which we should know in order to truly appreciate our scientists efforts.

Components of Chandrayaan 2

The spacecraft consists of multiple pieces:

1) an orbiter;

2) a lander named Vikram, after Vikram A. Sarabhai, the father of the Indian space program;

3) and, a six-wheeled rover named Pragyan, which means “wisdom” in Sanskrit.

Chandrayaan-2 includes a moon orbiter, a lander called Vikram and a robotic rover called Pragyan that will explore the lunar surface. Pic courtesy: ISRO

The lander(which will be carrying the rover) has detached itself  till now and is heading towards the landing site at the south pole of the moon.

The rover carries a couple of instruments to measure the composition of moon rocks and soil. The lander carries instruments to measure moonquakes, temperatures a couple of inches into the soil and charged particles from the sun in the extremely tenuous lunar atmosphere.

The lander and rover are expected to operate just a couple of weeks.

The orbiter carries a suite of instruments, including cameras and spectrometers, and is designed to operate at least a year.

Budget(Another reason to feel proud for our nation’s scientific and technological expertise)

Our ISRO has spent an amount of Rs 978 crores in achieving this ambitious project. While Rs 673 crores were spent on the mission, Rs 375 crores are being shelled out for the launch this Monday. While this budget is well below the amount that is usually spent on other similar projects, Rs 978 crore is also below the budget of a few Hollywood movies.
Avatar and Avengers: Endgame has costed more!

Avengers: Endgame was made at a budget of Rs 2443 cores while the most expensive movie made in the history of cinema – Avatar required a sum of Rs 3282 crores to be produced. It is indeed a proud achievement that our most ambitious space project has cost us less than the budget of these movies.

ISRO has made a name for itself amongst other space organizations to materialize space missions at extremely low budgets. Considering the amount spent by the US and the Soviet Union on their projects in the current value of money, ISRO has done a fantastic job with the Chandrayaan-2 mission.

For a developing country like India this is a huge scientific breakthrough as this will reap great rewards for our country in the future. We should all feel indebted to our great scientists who with their hard work and dedication have created a niche in the world even with the minimum amount of resources and funding available to them. By this mission we will be expanding our footprints in space, inspire a future generations of scientists, engineers, explorers and surpass international aspirations.

At about 1:30 am on 7th September 2019 India will create history. The whole world is watching towards India for successful completion of this ambitious mission. I will be watching. Will you?

Let’s pray for our success  and feel proud for our scientists who have worked hard for making India’s name shine bright among the stars.

जय हिंद I भारत माता की जय I

इक आग

एक अकेला आखिरी,
वो धुआँ था, बाहरी
कोई आग है लग चुकी
लपटें, जो इतनी उठ रही।

इक जर्रा अंधेरा, मिटाकर
पीछे अंधियारा छोड़ गया
एक चिंगारी जलानी थी बाकी,
आग बनाकर छोड़ गया।

फिर तूफां और आंधियां
और बारिशें भी नाकाम रही
जो जलना था सब राख हुआ
हर कोशिश मेरी भी नाकाम रही।

मरहम भी कोई न काम आया फिर जब
बस आस दिखाकर चला गया
देने का साथ वो उम्रभर का
वादा तोड़कर, युहीं तन्हा छोड़कर,
इस हाल में तड़पाकर चला गया।

भावनाओं के भंवर से जब निकला मैं
तब देर बहुत थी हो चुकी
जिस “आग” को मैंने समझा अपना,
वो खाक बनाकर चली गयी।

By- manoj ji

Design a site like this with WordPress.com
Get started